कम्युनिटी चैम्पियन हेतू इच्छा की अभिव्यक्ति

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (NACO), स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा कम्युनिटी सिस्टम स्टरेंथनिंग (CSS)के तहत झारखण्ड राज्य में जिला स्तर पर स्वैच्छिक (वालंटियर) आधार पर प्रत्येक Key Populations (MSM, FSW, PWID and H-TG),PLHIV एवं Youth समुदायो के साथ ही Key Populations के युवा समूह से भी कम्युनिटी चैम्पियन (CC) के लिए निर्धारित प्रारूप में पात्र उम्मीदवारो से नामांकन आमंत्रित किए जा रहे हैं। कम्युनिटी सिस्टम स्टरेंथनिंग का उद्देश्य राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम (NACP) के परिणामो को बेहतर करना है, विशेष रूप से लक्षित हस्तक्षेप (TI) कार्यक्रम को मजबूत करना  कलंक और भेदभाव को कम करना, ट्रीटमेंट लिटरेसी को बढ़ाना, निर्णय लेने में समुदायो की अधिक भागीदारी, और कम्युनिटी लेड मोनिट्रिंग की संरचनात्मक प्रणाली विकसित करना है।

आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2023 है।

आवेदन प्रपत्र डाउनलोड करने के लिए यहा क्लिक करे।

You can also submit your application through google forms.